राजनाथ ने पवित्र अमरनाथ गुफा में किए बाबा बर्फानी के दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीनगर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। बाबा भोले नाथ की पूजा करने के बाद श्री सिंह ने ट्वीट किया, “जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथजी गुफा में बाबा भोले नाथ की पूजा करने के बाद अद्भुत अनुभूति …

श्रीनगर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। बाबा भोले नाथ की पूजा करने के बाद श्री सिंह ने ट्वीट किया, “जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथजी गुफा में बाबा भोले नाथ की पूजा करने के बाद अद्भुत अनुभूति हो रही है।” इस मौके पर उनके साथ चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल बिपिन रावत तथा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद थे।

राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा तथा नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। श्री सिंह के साथ जरल रात तथा जनरल नरवणे भी शुक्रवार को लद्दाख पहुंचे थे, जहां सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने रक्षा मंत्री को राज्य की माैजूदा स्थिति की जानकारी दी।

संबंधित समाचार