गाजियाबाद: पुलिस की गोली लगते ही गौ तस्कर बोला- गाय हमारी माता है…
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दरसअल गजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गौ तस्कर पहले पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जैसी ही उसके पैर में …
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दरसअल गजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गौ तस्कर पहले पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जैसी ही उसके पैर में गोली लगी वह बोलने लगा ‘गाय हमारी माता है’।
गिरफ्तार गौ तस्कर के पास से पुलिस को एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। आरोपी बागपत जिले में बड़ौत थाना क्षेत्र के गांव सिक्का इदरीशपुर का रहने वाला है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में बहुत तेजी वायरल हो रहा है।
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार बंथला-चिरोड़ी रोड पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर बाइक पर जाते हुए आरोपी की रोका गया तो उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस के द्वारा पीछा करने पर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी इरशाद के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार किया जा सका।
यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद पुलिस का दावा- फेक है सामूहिक बलात्कार का मामला, महिला ने रची थी साजिश
