नैनीताल: दो घंटे तक तड़पता रहा घायल, नहीं पहुंची एंबुलेंस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। देर रात नगर के हिमालय दर्शन क्षेत्र में युवक 100 फीट गहरी खाई में गिर कर घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग घायल को खाई से निकालकर बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन हायर सेंटर …

नैनीताल, अमृत विचार। देर रात नगर के हिमालय दर्शन क्षेत्र में युवक 100 फीट गहरी खाई में गिर कर घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग घायल को खाई से निकालकर बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन हायर सेंटर जाने के लिए घायल को घंटों तक एंबुलेंस नहीं मिली। घायल के परिजनों ने बताया कि उन्हें 108 ने फोन कर एंबुलेंस बुलाई लेकिन एंबुलेंस कर्मियों ने दो घंटे बाद आने की बात कही। तब तक घायल अस्पताल में ही तड़पता रहा।

अस्पताल के पीएमएस डॉ एलएमएस रावत ने बताया कि कुछ लोग युवक को घायल अवस्था में अस्पताल लाए थे। जिसका उपचार के बाद सिर की गहरी चोट को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं 108 एंबुलेंस दूसरे मरीज को लेने गई थी। जिसके चलते घायल को हायर सेंटर रेफर करने में देरी हुई।