मैनपुरी: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत, युवक घायल
मैनपुरी। यूपी में मैनपुरी जिले में करहल मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत हो गई तथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने …
मैनपुरी। यूपी में मैनपुरी जिले में करहल मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत हो गई तथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार करहल थाना क्षेत्र के ग्राम किरथुआ निवासी आर्यन पुत्र महेंद्र सिंह ने दन्नाहार थाने में दी तहरीर में कहा है कि रविवार को उसके बहनोई अवनीश पुत्र ओमप्रकाश निवासी मिसनी बहललपुर थाना कंपिल जनपद फर्रुखाबाद बहन अंकिता और एक वर्षीय भांजी दृष्टि को लेकर घर जा रहे थे।
पूर्वाह्न 11 बजे के करीब ग्राम जसवंतपुर गांव के निकट पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आए ट्रक के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर लगने से ट्रक की चपेट में आकर अंकिता और उसकी पुत्री दृष्टि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आकर अवनीश भी गंभीर रूप से घायल हो गया। तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ घटना का अभियोग दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर: अज्ञात वाहन ने पुलिस जीप में मारी टक्कर, दारोगा की मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल
