बैंक ग्राहक परेशान : एक पखवारे से आर्यावर्त बैंक का सर्वर ठप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, राठ/ हमीरपुर। कस्बे के उरई रोड़ स्थित आर्यावर्त बैंक में पिछले एक पखवारे से इंटरनेट की सेवाएं ठप हैं। ग्राहकों का लेनदेन नहीं हो पा रहा है। सोमवार को इंटरनेट की सेवाएं न होने पर बैंक पहुंचे ग्राहकों ने जमकर हंगामा काटा। कस्बे में आर्यावर्त की तीन शाखाएं संचालित हैं। उरई रोड नईबस्ती …

अमृत विचार, राठ/ हमीरपुर। कस्बे के उरई रोड़ स्थित आर्यावर्त बैंक में पिछले एक पखवारे से इंटरनेट की सेवाएं ठप हैं। ग्राहकों का लेनदेन नहीं हो पा रहा है। सोमवार को इंटरनेट की सेवाएं न होने पर बैंक पहुंचे ग्राहकों ने जमकर हंगामा काटा। कस्बे में आर्यावर्त की तीन शाखाएं संचालित हैं। उरई रोड नईबस्ती में स्थापित आर्यावर्त बैंक में पिछले एक पखवारे से इंटरनेट की सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गईं।

सोमवार को बैंक में रुपये की निकासी करने गई कैंथी गांव निवासी शीला ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों में छह बार रुपये निकालने आईं हैं। बैंक का गेट बंद रहता है। इंटरनेट न होने का बोर्ड लगा होने से बैरंग लौटना पड़ा है।

शाखा प्रबंधक इला राजपूत का कहना है कि माॅडम खराब होने की सूचना उच्चाधिकारियों को दे चुकी हैं। ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए गल्ला मंडी स्थित आर्यावर्त बैंक से ग्राहकों के बाउचर की जमा निकासी कराकर उन्हें भुगतान दिया जा रहा है। उधर बैंक की सेवाएं बाधित होने से परेशान लोगों ने हंगामा कर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें:- बरेली: बंदी से एटीएम सेवा धड़ाम, जनता रही बेहाल

संबंधित समाचार