डीएम की बैठक : …तो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा राम वनगमन मार्ग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सोमवार को राम वनगमन मार्ग पैकेज-5 के संबंध में बैठक की। उन्होंने कर्वी, राजापुर व मानिकपुर तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मार्ग में पड़ने वाले गांवों का सर्वे कराएं। उन्होंने एनएच के अधिकारियों से कहा कि राम वनगमन मार्ग को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़े …

अमृत विचार, चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सोमवार को राम वनगमन मार्ग पैकेज-5 के संबंध में बैठक की। उन्होंने कर्वी, राजापुर व मानिकपुर तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मार्ग में पड़ने वाले गांवों का सर्वे कराएं। उन्होंने एनएच के अधिकारियों से कहा कि राम वनगमन मार्ग को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़े जाने का प्रस्ताव भी बनाया जाए।

डीएम ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि सर्वे कराएं कि मार्ग में आबादी का कितना क्षेत्र आ रहा है। उन्होंने एनएच प्रयागराज के अधिकारियों को उप जिलाधिकारियों को पत्र देने के निर्देश दिए, जिससे संबंधित क्षेत्र की जमीन बेचने पर रोक लगाई जा सके। डीएम ने एक्सईएऩ लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक कृष्ण कुमार को इस मार्ग पर आने वाली सड़कों को एनएच अथारिटी को तत्काल हैंडओवर कराने के निर्देश भी दिए।

डीएम ने सबंधित क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था कराए जाने का प्रस्ताव बनाने व वन निगम के अधिकारियों को पेड़ों का कटान अति शीघ्र कराने, विद्युत पोलों की शिफ्टिंग भी कराने के निर्देश दिए। डीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को शासन से एनओसी के लिए भेजा पत्र एनएच को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

बैठक में उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, न्यायिक रामजन्म यादव सहित वन विभाग, वन निगम एवं एनएच प्रयागराज के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने रामवन गमन मार्ग को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए प्रस्ताव बनाए जाने के निर्देश दिए। इस पर एनएच प्रयागराज के अधिकारियों ने डीएम को बताया कि इस संबंध में प्रशासन की ओर से शासन को पत्र भेजा जाएगा, तभी कार्य होगा।

यह भी पढ़ें:- डीएम की बैठक में सामने आई अधिशासी अभियंता की लापरवाही, 250 के सापेक्ष 10 डीपीआर ही तैयार कर सके

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे