हल्द्वानी: एचएमटी फैक्ट्री पहुंचे धामी, बोले आंकलन कर किसी नतीजे में पहुंचा जाएगा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सुबह 8:30 बजे रानीबाग स्थित बंद पड़ी एचएमटी फैक्ट्री परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विष्लेषण किया जा रहा है कि यहां उद्यम की कौन सी योजना शुरू की जाए ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सुबह 8:30 बजे रानीबाग स्थित बंद पड़ी एचएमटी फैक्ट्री परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विष्लेषण किया जा रहा है कि यहां उद्यम की कौन सी योजना शुरू की जाए ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इस दौरान एचएमटी फैक्ट्री कर्मचारी का एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मिले और वर्ष 2016 से वीआरएस दिलवाने की मांग की।

इसके बाद मुख्यमंत्री धामी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों का आंकड़ा पूछा। फिर कतार में लगे मरीजों से हालचाल जाना। इसके बाद कैंटीन पहुंचे और खाद्य सामग्री आदि की गुणवत्ता देखी। फिर डेंगू वार्ड पहुंचे मरीजों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि एसटीएच में सिर्फ कुमाऊं नहीं यूपी के भी मरीज भी आते हैं।

यहां बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए सभी संसाधन दिए जा रहे हैं। इस दौरान प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व दर्जा मंत्री अनिल कपूर, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी आदि मौजूद थे।