हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर में सर्वे करने गई नगर निगम टीम का विरोध, लौटी
हल्द्वानी, अमृत विचार। ट्रांसपोर्ट नगर में सर्वे करने पहुंची नगर निगम की टीम और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के बीच तीखी झड़प हुई। फिर टीम बिना सर्वे के ही लौट गई। कारोबारियों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक सुविधाएं नहीं दी जाएंगी वे किसी भी किस्म का टैक्स नहीं देंगे। नगर निगम की टीम मंगलवार को …
हल्द्वानी, अमृत विचार। ट्रांसपोर्ट नगर में सर्वे करने पहुंची नगर निगम की टीम और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के बीच तीखी झड़प हुई। फिर टीम बिना सर्वे के ही लौट गई। कारोबारियों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक सुविधाएं नहीं दी जाएंगी वे किसी भी किस्म का टैक्स नहीं देंगे।
नगर निगम की टीम मंगलवार को रामपुर रोड स्थित टीपी नगर पहुंची। यहां कर निर्धारण के लिए टीम ने सर्वे करना शुरू कर दिया। इसकी भनक लगते ही ट्रांसपोर्ट कारोबारी इकट्ठा हो गए और सर्वे का विरोध करना शुरू कर दिया। टीम ने कारोबारियों को समझाने की कोशिश की वे सिर्फ सर्वे करने आई है, कर निर्धारण के लिए उन्हें मेयर या मुख्य नगर आयुक्त से वार्ता करनी चाहिए। लेकिन कारोबारी नहीं माने और टीम के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई।
कारोबारियों ने कहा कि टीपी नगर की सड़कों में गड्ढें, नालियां चोक, साफ-सफाई व्यवस्था ठप है। बारिश होने पर दुकानों में पानी घुस जाता है ऐसे में वे किसी भी किस्म के सर्वे और टैक्स थोपने का विरोध करते हैं जब तक उन्हें नगर निगम की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं नहीं दी जाती हैं वे सर्वे नहीं करने देंगे। कारोबारियों के विरोध को देखते हुए नगर निगम की टीम बैरंग लौट गई। इस दौरान प्रदीप सब्बरवाल, इन्द्र भुटियानी, पंकज बोहरा, खीमानंद शर्मा, चन्द्रशेखर पांडे, अमन भट्ट, जसपाल मालदार, आनंद बिनवाल, मुकेश खन्ना, हरजीत सेठी, बिट्टू बाबू, एसपी सिंह आदि मौजूद थे।
