बदायूं: भाजपा नेता ने की थी पत्नी और मां समेत पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या, दो गिरफ्तार
बदायूं, अमृत विचार। उसहैत थाना क्षेत्र में हुए ड्रिपल मर्डर को अंजाम पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही भाजपा नेता ने दिया था। भाजपा नेता ने अपने दो बेटों और वाहन चालक के अलावा दो अज्ञात लोगों के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख, उनकी पत्नी और मां को गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा था। हमलावरों …
बदायूं, अमृत विचार। उसहैत थाना क्षेत्र में हुए ड्रिपल मर्डर को अंजाम पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही भाजपा नेता ने दिया था। भाजपा नेता ने अपने दो बेटों और वाहन चालक के अलावा दो अज्ञात लोगों के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख, उनकी पत्नी और मां को गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा था। हमलावरों ने घर में घुसकर रायफल, पिस्टल और तमंचा से अंधाधुंध फायरिंग की थी। चार गोलियों से तीन की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- बदायूं: घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक लाइसेंसी रायफल व तीन कारतूस, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर व चार कारतूस और एक तमंचा व उसके तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। सनसनीखेज वारदात के बाद गांव और आसपास का क्षेत्र छावनी बना रहा।
थाना उसहैत क्षेत्र के गांव सथरा निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश गुप्ता पुत्र रामकृष्ण गुप्ता और रविंद्र दीक्षित पुत्र रामादीन के बीच वर्षों से वर्चस्व की जंग छिड़ी आ रही है। एक-दूसरे पक्ष के लोगों का खून बहाते चले आ रहे हैं। सोमवार की शाम लगभग पांच बजे कुछ लोगों ने घर में घुसकर राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी शारदा गुप्ता और मां शांति देवी की निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी थी। राकेश गुप्ता के छोटे भाई राजेश गुप्ता घर पहुंचे तो हत्या की जानकारी हुई। पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
शासन तक मामला पहुंचा। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ उझानी शक्ति सिंह पहुंचे। पुलिस के अलावा पीएसी के जवान तैनात किए गए। सूचना पर एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा भी सोमवार को देर रात गांव आए। घटनास्थल पर पड़ताल की। राजेश गुप्ता की तहरीर पर देर रात वर्षों से विरोधी रहे रविंद्र दीक्षित, उसके बेटे सार्थक दीक्षित व अर्चित दीक्षित, उनके वाहन चालक विक्रम उर्फ विक्की और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या, बलवा, साजिश रचने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता के चलते पुलिस ने रात को ही मुख्य आरोपी रविंद्र दीक्षित और सार्थक दीक्षित को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। हंगामा के अंदेशा के चलते पुलिस ने रात में ही तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उसहैत थानाध्यक्ष अवधेश सेंगर, उपनिरीक्षक बृजकिशोर, राजवली सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सिपाही उमेश सिंह, विकास कुमार, शिव कुमार रहे।
कोर्ट में कर रहे थे कड़ी पैरवी, इसलिए मार दिए राकेश गुप्ता
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि राकेश गुप्ता और उनके परिवार से 1972 से राजनीतिक मतभेद हैं। वर्चस्व की जंग चली आ रही है। प्रधानी, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य के चुनावों में एक-दूसरे के विरोधी रहे हैं। पहले भी गई बार विवाद हो चुके हैं। रविंद्र दीक्षित ने ही राकेश गुप्ता के पिता रामकृष्ण गुप्ता की हत्या की थी। जिसके चलते तनाव और ज्यादा बढ़ गया था। राकेश गुप्ता कोर्ट में कड़ी पैरवी कर रहे थे। जिसके चलते उनकी हत्या की गई।
आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई रिपोर्ट
पकड़े गए हत्यारोपियों पर पहले से ही कई रिपोर्ट दर्ज हैं। रविंद्र दीक्षित पर 2017 में जानलेवा हमला, बलवा, सेवन सीएलए एक्ट, 1979 व 1982 में हत्या और जानलेवा हमला, 2010 में डकैती, 2002 में जानलेवा हमला व बलवा, 2020 में भी जानलेवा हमला समेत विभिन्न रिपोर्ट दर्ज हैं। अब हत्या और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। दूसरे आरोपी सार्थक दीक्षित पर 2021 में बलवा, एससी-एसटी एक्ट, मारपीट, 2017 में जानलेवा हमला, बलवा, सेवन सीएलए एक्ट, 2020 में जानलेवा हमला के बाद अब हत्या, आर्म्स एक्ट, बलवा, षड्यंत्र करने आदि में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी और मां की गोली मारकर हत्या की गई थी। अलग-अलग कमरों में तीनों के शव पड़े थे। गांव में उनके विरोधी चार लोगों समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुख्य आरोपी और उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त तीन शस्त्र बरामद किए गए हैं। शेष की तलाश में पुलिस टीमों का गठन किया है। विवेचना जारी है। साक्ष्य और जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।- डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी।
ये भी पढ़ें- बदायूं: पूर्व ब्लॉक प्रमुख, पत्नी और मां की गोली मारकर हत्या, इलाके में पसरा मातम
