यूपी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निकाला रोजगार का अवसर, 20 हजार पदों पर होने जा रही भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार संवाददाता लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित यूपी के सभी एडेड कॉलेजों में खाली पड़े पदों को भरा जायेगा। इसके लिए आउटसोर्सिंग से भर्ती की जायेगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए ये भर्ती काफी समय से …

अमृत विचार संवाददाता लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित यूपी के सभी एडेड कॉलेजों में खाली पड़े पदों को भरा जायेगा। इसके लिए आउटसोर्सिंग से भर्ती की जायेगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए ये भर्ती काफी समय से लंबित थी। इस बारे में जानकारी देते हुए अमृत विचार से बातचीत में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी ने कहा कि प्रदेश भर में 4512 एडेड कॉलेजों का संचालन हो रहा है। इन सब विद्यालयों में लंबे समय से पद खाली चल रहे थे जिन्हे अब भरा जायेगा।

इतना होगा मानदेय
वहीं माध्यमिक शिक्षा विशेष सचिव एसपी सिंह की ओर से जारी आदेश के तहत अभ्यर्थियों का चयन नामित संस्था द्वारा सेवायोजन कार्यालय के पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। भर्ती के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होगी। न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होगी। प्रतिमाह 9530 रुपये मानदेय दिया जाएगा। ईपीएफ व ईएसआई आदि के साथ विभाग पर प्रति कर्मचारी लगभग 13072 रुपये का व्यय आएगा। जेम पोर्टल से चयनित सेवा प्रदाता फर्म को देय सर्विस चार्ज विभाग अलग से देगा। फर्म का चयन होने के बाद संस्था 15 दिन में सेवायोजन पोर्टल के जरिए वांछित कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।

जेडी और डीआईओएस को करनी होगी तैयारी
कर्मचारियों की नियुक्ति में मंडलीय चयन समिति का गठन किया जायेगा। जिसमें मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को अध्यक्ष बनाया जायेगा। जबकि (मा.) संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी व मंडलायुक्त द्वारा नामित कोई अधिकारी सदस्य होंगे। इसके अलावा जिल विद्यालय निरीक्षक को भी शामिल किया जायेगा।

ये भी पढ़े:-लखनऊ: प्रो. विनय पाठक की याचिका पर हाईकोर्ट का आदेश सुरक्षित, कल आएगा फैसला

संबंधित समाचार