Video: 3 फुट के अजीम की पूरी हुई मुराद, ढाई फुट की बुशरा से होगा निकाह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना के रहने वाले तीन फुट के अजीम मंसूरी आज शेरवानी और सेहरा बांध कर हापुड़ की ढ़ाई फुट की रहने वाली अपनी दुल्हन बुशरा को लेने के लिए बारात के संग रवाना हो गए हैं। बता दें कि अजीम मंसूरी ने 2 …

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना के रहने वाले तीन फुट के अजीम मंसूरी आज शेरवानी और सेहरा बांध कर हापुड़ की ढ़ाई फुट की रहने वाली अपनी दुल्हन बुशरा को लेने के लिए बारात के संग रवाना हो गए हैं। बता दें कि अजीम मंसूरी ने 2 साल पहले पुलिस अधिकारियों से शादी ना होने पर शादी करवाने को लेकर गुहार लगाई थी। साथ ही परिजनों की शिकायत भी की थी। ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस मामले के मीडिया में आने के बाद अजीम की शादी तय हो गई, और आज हापुड़ में उनका निकाह पढ़ा जाएगा।

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना के मोहल्ल जुड़वा कुआं निवासी हाजी नसीम मंसूरी के सबसे बड़े बेटे अजीम मंसूरी हैं। अजीम का छोटा कद का होने के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही थी। जिसके बाद अजीम ने शामली के कैराना कोतवाली, शामली कोतवाली और महिला थाना में अलग-अलग शिकायत दर्ज करा कर शादी की गुहार लगाई थी।

उक्त मामले को मीडिया ने जोरों शोरों से चलाया था। जिसके बाद अजीम मंसूरी को शादी के लिए दर्जनों रिश्ते आए थे। वही अजीम मंसूरी की शादी हापुड़ जनपद के सिटी माजिद पूरा कॉलोनी की रहने वाली बुशरा बेगम के साथ तय हो गई। अब अजीम मंसूरी शेरवानी और सेहरा पहनकर अपने सगे संबंधियों के साथ शादी के लिए निकल गए हैं।

अजीम मंसूरी की शादी में घर परिवार और रिश्तेदार मिलाकर कुल 20 लोग बरात लेकर गए हैं। अजीम के पिता ने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी इच्छा थी कि उनके जीते जी उनके बेटे का निकाह हो जाए, तो आज उनका सपना पूरा हो गया है। वहीं इस मामले में दूल्हा बने अजीम का कहना है कि अल्लाह पाक ने मेरी मुराद पूरी कर दी है और मैं अपनी बेगम को लेने के लिए हापुड़ जा रहा हूं। जिसका नाम बुशरा बेगम है। मेरे परिवार वालों में काफी खुशी का माहौल है। अजीम ने कहा मैं मुंह दिखाई में सोने की अंगूठी अपनी बेगम को दूंगा और मक्का मदीना ऊपर वाले के दरबार में अपनी हाजिरी लगाऊंगा।

ये भी पढ़ें : मेरठ: छेड़छाड़ के विरोध विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में पढ़ी हनुमान चालीसा

संबंधित समाचार