कैसे लें सांस? दिल्ली में प्रदूषण से कोई राहत नहीं, आज भी कई इलाकों का AQI बहुत खराब, नोएडा-गुरुग्राम भी बेहाल

कैसे लें सांस? दिल्ली में प्रदूषण से कोई राहत नहीं, आज भी कई इलाकों का AQI बहुत खराब, नोएडा-गुरुग्राम भी बेहाल

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर इलाकों में धुंध छाई रही। वायु प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 346 (बहुत खराब) श्रेणी में है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार …

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर इलाकों में धुंध छाई रही। वायु प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 346 (बहुत खराब) श्रेणी में है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 346 (बहुत खराब) श्रेणी में है, नोएडा में AQI 393 (बहुत खराब) श्रेणी में, गुरुग्राम में AQI 318 (बहुत खराब) श्रेणी में और एयरपोर्ट (T3) में AQI 333 (बहुत खराब) श्रेणी में है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को शहादरा में सबसे ज्यादा वायु गुणवत्ता सूचकांक 843 दर्ज किया गया। हालांकि, राजधानी में 6 बजे औसत AQI 400 के पार दर्ज किया गया। वहीं नोएडा में AQI- 469 रहा। कई इलाकों में रियल टाइम AQI 500 के पार भी पहुंच गया।

बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए शहर के डॉक्टरों ने भी लोगों को खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। इस दौरान सांस से संबंधित दिक्कतें गंभीर हो सकती हैं। हवा को जहर बनाने में सबसे बड़ी विलेन पराली बनती दिख रही है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के एक विश्लेषण के अनुसार जब 1 नवंबर से 15 नवंबर के बीच पराली जलाए जाने की घटनाएं चरम पर होती हैं, तब दिल्ली में लोग सबसे खराब हवा में सांस लेते हैं। यह समस्या पिछले कई सालों से हो रही है।

कितना AQI अच्छा और कितना बुरा?
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई- अच्छा

51 से 100 के बीच एक्यूआई- संतोषजनक
101 से 200 के बीच एक्यूआई- मध्यम
201 से 300 के बीच एक्यूआई- खराब
301 से 400 के बीच एक्यूआई- बहुत खराब
401 से 500 के बीच एक्यूआई- गंभीर
500 के ऊपर एक्यूआई- खतरनाक, जिसमें सांस लेना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution: दिल्ली में हवा ‘खराब’, 354 निकला AQI, UP में भी प्रदूषण बढ़ा

ताजा समाचार