सैन्य अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले लखनऊ आईआईएम के प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार लखनऊ। देश के भावी मैनेजरों की तैयार करने वाला लखनऊ आईआईएम इन दिनों विवादों में घिरता दिख रहा है। आईआईएम में प्रशिक्षण ले रहे सेना के अधिकारियों ने एक प्रोफेसर पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए निदेशक अर्चना शुक्ला को चिठ्ठी लिखी है। सेना के अधिकारी ने चिठ्ठी में आरोप लगाते …

अमृत विचार लखनऊ। देश के भावी मैनेजरों की तैयार करने वाला लखनऊ आईआईएम इन दिनों विवादों में घिरता दिख रहा है। आईआईएम में प्रशिक्षण ले रहे सेना के अधिकारियों ने एक प्रोफेसर पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए निदेशक अर्चना शुक्ला को चिठ्ठी लिखी है। सेना के अधिकारी ने चिठ्ठी में आरोप लगाते हुए लिखा है कि यहां पढ़ाने वाले प्रोफेसर अजय गर्ग ने भारतीय सैन्य अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें भ्रष्ट और चोर बताया है। इस संबंध में प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की गई है। दरअसल यहां पर देश के अलग-अलग हिस्सों से सेना के 50 अफसर डिफेंस जनरल मैनेजमेंट के गुर सीख रहे हैं। ऐसे में आरोप है कि शिक्षण कार्य के दौरान प्रोफेसर ने सेना के अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी की है।

प्रोफेसर पर सार्वजिनक माफी मांगने का दबाव
ट्रेनिंग कर रहे सैन्य अधिकारियों की मांग है कि अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर को सार्वजनिक माफी मांगनी होगी। लेकिन प्रोफेसर अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। सेना के अधिकारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए उस वीडियो के होने का भी दावा किया है जिसमें प्रोफेसर सेनो के अफसरों को उल्टा सीधा बोलते दिखा रहा है। हालांकि इस संबंध में आईआईएम की निदेशक से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अभी कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

सैन्य अधिकारी की परीक्षा पर भी उठाया सवाल
प्रोफेसर अजय गर्ग पर आरोप है कि उन्होंने कहा कि सैन्य अधिकारी चोर होते हैं। उन्हें मालूम है कि सैन्य अधिकारी बनने के लिए दी जाने वाली परीक्षाएं कैसे नकल कर पास की जाती हैं। बताया जा रहा है कि सबसे पहले इस बारे में शिकायत ईमेल के माध्यम से निदेशक को की गई थी, लेकिन जब उन्होने ध्यान नहीं दिया तो गुरुवार को लिखित शिकायत कार्यालय में की गई है।

संबंधित समाचार