कानपुर: विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के मॉडल देख गदगद हुए अधिकारी
कानपुर, अमृत विचार। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां नगर के 11 विकास खण्डों के 110 बच्चों ने हिस्सा लिया। विज्ञान प्रदर्शनी में मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक ) राजेश कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप …
कानपुर, अमृत विचार। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां नगर के 11 विकास खण्डों के 110 बच्चों ने हिस्सा लिया। विज्ञान प्रदर्शनी में मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक ) राजेश कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप रहे।
इसदौरान सभी बच्चों के प्रयास, परिश्रम व नवाचारों के साथ विभिन्न पहलुओं का अवलोकन करते हुए निर्णयाक मण्डल प्रधानाचार्य किरण प्रजापति और संगीता यादव, डायट प्रवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह जी आंकलन करते हुए बच्चों सें प्रश्न पूछे व प्रोत्साहित किया। एडी बेसिक, बीएसए कानपुर व मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य ने बच्चों के स्टाल पर मॉडल के अवलोकन के साथ उनके विचार व उत्तम प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया।
निर्णयक मण्डल द्वारा 10 उत्कृष्ट विज्ञान मॉडल यथा हस्त चलित विद्युत उत्पादन, ट्रेन संसद द्वारा अलर्ट, रीवर वाटर क्लीनिंग मशीन , भुट्टे के छिलके से डिस्पोजल बनाना, सौर सिंचाई हेतु एवं जल शक्ति को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करने वाला डायनेमो, ऑक्सीजन परसेंटेज वर्किंग मॉडल का चयन किया।
जिन्हे डायट प्राचार्य एसएन सिंह व एडी बेसिक राजेश कुमार वर्मा ने पुरुस्कृत किया। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी क़ो बधाई दी।
यह भी पढ़ें:-बरेली: जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, चारू ने प्रथम स्थान किया हासिल
