हमीरपुर: मृत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल मांगी दुआ

हमीरपुर: मृत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल मांगी दुआ

मौदहा/ हमीरपुर, अमृत विचार। पुलिस प्रताड़ना से हुई अनुसूचित जाति युवक की मौत मामले में कस्बे के इसी समाज से जुड़े युवाओं में खासा आक्रोश है। जिसके चलते शुक्रवार शाम एक कैंडल मार्च निकालकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। राजस्थान में पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत पर कस्बे के भीम आर्मी के …

मौदहा/ हमीरपुर, अमृत विचार। पुलिस प्रताड़ना से हुई अनुसूचित जाति युवक की मौत मामले में कस्बे के इसी समाज से जुड़े युवाओं में खासा आक्रोश है। जिसके चलते शुक्रवार शाम एक कैंडल मार्च निकालकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

राजस्थान में पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत पर कस्बे के भीम आर्मी के नेता संदीप बाल्मीकि के नेतृत्व में रहमानिया कालेज के पास से एक कैंडल मार्च निकाला गया। जो मलीकुंआ चौराहे से होता हुआ तहसील परिसर में समाप्त हुआ। वहां पहुंचकर सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए दुआएं कीं।

संदीप बाल्मीकि ने कहा कि दलित समाज के साथ होने वाले अन्याय और अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा।मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाना चाहिए अन्यथा बडा आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-भारत की यात्रा पर आएंगी अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन, आर्थिक संबंधों पर होगी चर्चा