सीवर में डालने वाले पाइप के नीचे दबने से 11 वर्षीया बच्ची की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिले में सीवर लाइन में डालने के लिए लाकर रखे गए पाइप के नीचे दबकर 11 वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि देवला गांव के पास सड़क पर सीवर में डालने के …

गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिले में सीवर लाइन में डालने के लिए लाकर रखे गए पाइप के नीचे दबकर 11 वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि देवला गांव के पास सड़क पर सीवर में डालने के लिए विशाल पाइप लाकर रखे गए थे जिन्हें सड़क से दूर रखा गया था।

उन्होंने बताया कि वहां पर अनुराधा (11) नामक बच्ची अपनी बहन के साथ शुक्रवार शाम को खेलने गई थी और उसने पाइप को रोकने के लिए लगाई गई ईंट को हटा दिया जिस वजह से पाइप गिर पड़ा तथा बच्ची पाइप के नीचे दब गई। सिंह ने बताया कि इस घटना में बच्ची की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: घर के बाहर चारपाई डालकर सो रही वृद्धा पर गिरा छज्जा, मौत

संबंधित समाचार