AIIMS Gorakhpur Recruitment: एम्स में 92 पदों पर भर्ती, 19 दिसंबर तक ऐसे करें आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस (AIIMS) गोरखपुर ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऐम्स गोरखपुर की वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 19 दिसंबर 2022 तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। …

गोरखपुर। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस (AIIMS) गोरखपुर ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऐम्स गोरखपुर की वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 19 दिसंबर 2022 तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।

एम्स गोरखपुर भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा
इस भर्ती अभियान में कुल फैकल्टी के 92 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 28 रिक्तियां प्रोफेसर, 21 रिक्तियां एडिशनल प्रोफेसर, 18 रिक्तियां एसोसिएट प्रोफेसर और 25 रिक्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हैं।

आयु सीमा
इन पदों के लिएअ भ्यर्थियों की आयु सीमा अलग-अलग है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अभ्यर्थी की आयु 50 वर्ष से ज्यादा न हो।

AIIMS गोरखपुर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन रिक्रूटमेंट सेल (Academic Block), ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, गोरखपुर, कुंग्राघाट, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश- 273008 के पते पर भेज सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन फॉर्म भरें।

AIIMS Gorakhpur Recruitment Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद HC में ग्रुप सी और डी के 3932 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 

संबंधित समाचार