गुरु नानक देव जयंती समारोह में शामिल होंगे PM मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम को, पहले सिख गुरु नानक देव की 553वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के आवास पर समारोह होगा। ये भी पढ़ें:-झारखंड: तीन आदिवासी रचनाकार को मिला प्रथम जयपाल-जुलियुस-हन्ना साहित्य …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम को, पहले सिख गुरु नानक देव की 553वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के आवास पर समारोह होगा।

ये भी पढ़ें:-झारखंड: तीन आदिवासी रचनाकार को मिला प्रथम जयपाल-जुलियुस-हन्ना साहित्य पुरस्कार

इकबाल सिंह ने  बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर प्रार्थना करेंगे और सभा को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री अक्सर सिख गुरुओं से संबंधित कार्यक्रमों में शामिल होते हैं और गुरुद्वारों में मत्था टेकने भी जाते हैं।

ये भी पढ़ें:-CM सोरेन को मिली ‘सुप्रीम’ राहत, SC ने कहा- उनके खिलाफ HC में दायर याचिकाएं सुनवाई योग्य नहीं

 

संबंधित समाचार