मुरादाबाद: मां ने कौड़ियों के भाव बेच दी बेटी की अनमोल आबरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कहते हैं, किसी भी बेटी का दर्द उसकी मां से बेहतर कोई और नहीं समझ सकता। दर्द, दिल, दुआ व खून के इस अद्भुत रिश्ते को वक्त ने एक बार फिर सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। नाबालिग के निकाह और उसे दरिंदों के हाथ बेचे जाने की सनसनीखेज घटना का …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कहते हैं, किसी भी बेटी का दर्द उसकी मां से बेहतर कोई और नहीं समझ सकता। दर्द, दिल, दुआ व खून के इस अद्भुत रिश्ते को वक्त ने एक बार फिर सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। नाबालिग के निकाह और उसे दरिंदों के हाथ बेचे जाने की सनसनीखेज घटना का गुनहगार मूंढापांडे पुलिस पीड़िता की मां को ही मान रही है। पुलिस ने माना कि बेटी के प्रति दायित्वों के निर्वाह को लेकर एक मां यदि सजग व सतर्क होती तो नाबालिग की आबरू दलाली के बाजार में बेजार नहीं होती।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव की रहने वाली पीड़िता ने बाल कल्याण समिति के सदस्यों की संवेदनाओं को झकझोर दिया। पीड़िता ने मां व बहनोई पर जबरन निकाह कराने का आरोप मढ़ा। इसमें कोई दो राय नहीं कि पीड़िता के पिता की माली हालत ठीक नहीं है। मानसिक व शारीरिक रूप से भी वह निष्क्रिय है।

पिता की निष्क्रियता के कारण ही चचेरे भाई ने मोर्चा खोला। कोई मानने को तैयार ही नहीं था कि एक मां अपनी ही नाबालिग बेटी का जीवन जानबूझ कर दांव पर लगा देगी। मां रुपये से गरीब हो सकती है, लेकिन उसका दिल तो अमीर होगा। भला कौन सी मां चाहेगी कि उसकी स्वस्थ व सुंदर बेटी का दूल्हा कोई अयोग्य युवक बने। रविवार को पुलिस ने नाबालिग के कथित पति को जब गिरफ्तार किया तो सभी की आखें फटी की फटी रह गई। एक आंख से दिव्यांग युवक नाबालिग से उम्र में काफी बड़ा था।

पुलिस के हत्थे चढ़े युवक की उम्र 25 वर्ष से भी अधिक बताई जा रही है। उधर मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता की वास्तविक उम्र 16-17 वर्ष बताई गई है। मेडिकल रिपोर्ट पीड़िता के नाबालिग व उसके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि करती है। मेडिकल रिपोर्ट की मदद से पुलिस ने भी मान लिया है कि आरोपियों ने नाबालिग का बाल विवाह कराया है। हालांकि नाबालिग को बेचने की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस की मानें तो अब तक की जांच से सिर्फ यह पता चला है कि आर्थिक तंगी की शिकार एक मां ने पहली पुत्री को जहां एक हिस्ट्रीशीटर की दूसरी बीवी बना दिया, वहीं छोटी बेटी एक दिव्यांग युवक की कथित तौर पर पत्नी बनाई गई।

बाल विवाह के दो आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। पीड़िता की मां व अन्य चार अभियुक्तों की तलाश जारी है। फिलहाल की जांच में पीड़िता को बेचे जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही तस्वीर पूरी तरह साफ हो सकेगी।-अमित कुमार, थाना प्रभारी मूंढापांडे।

ये भी पढ़ें:- पीलीभीत: परंपरागत तरीके से निकाला जुलूस-ए-गौसिया, पुलिस बल भी रहा तैनात

संबंधित समाचार