मुरादाबाद: एएमआईएमआई का सदस्यता अभियान जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का सदस्यता अभियान जारी है। स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर महानगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग मजलिस की सदस्यता ले रहे और अपने अपने वार्डो से पार्षद के टिकट के लिए आवेदन भी कर रहे है। इसी कड़ी में पार्टी कार्यालय पर सदस्यता अभियान …

मुरादाबाद, अमृत विचार। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का सदस्यता अभियान जारी है। स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर महानगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग मजलिस की सदस्यता ले रहे और अपने अपने वार्डो से पार्षद के टिकट के लिए आवेदन भी कर रहे है।

इसी कड़ी में पार्टी कार्यालय पर सदस्यता अभियान में पार्टी मुखिया सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी से प्रभावित होकर महानगर अध्यक्ष हाजी वकी रशीद एडवोकेट द्वारा शाहरुख सैफ़ी ने मजलिस की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की और वार्ड 35 पीरगैब पक्की सराय से पार्षद पद के उम्मीदवार का आवेदन किया।

इस दौरान शाहरुख ने मजलिस और असदुद्दीन ओवैसी व प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का मिशन जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर ज़की राईनी, अकरम कुरैशी, कासिम अंसारी, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद आसिफ, अवनीत सक्सेना, मोहम्मद आसिफ, जिकरुल रहमान, मोस्तफा, मोहम्मद ताहिर, फैजान खान, जीशान अहमद, मोहम्मद फैजान, मोईन सैफी, नाज़िम खान, फैजी सैफी, साद शम्सी, हुनैफ शम्सी, वसीम सैफी, फैज अंसारी, मोहम्मद फैसल व उमर शम्सी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होया

संबंधित समाचार