कोरोना संक्रमित हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली। केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री कोविड-19 महामारी से संक्रमित हो गए हैं। सिंधिया ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी और लिखा कि उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर जांच कराई जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपनी …
नई दिल्ली। केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री कोविड-19 महामारी से संक्रमित हो गए हैं। सिंधिया ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी और लिखा कि उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर जांच कराई जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपनी कोविड जांच कराने को कहा है।
मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 8, 2022
