रामपुर: सैफनी में हाथी पर सवार होकर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ग्रामीणों में सेल्फी लेने के लिए मची रही होड़, नगर के इतिहास में पहली बार हुआ है कि हाथी से बारात निकाली गई

रामपुर, अमृत विचार। नगर में वाल्मीकि समाज में निकली बारात की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। वैसे तो दूल्हे अक्सर घोड़ी में सवार होकर दुल्हन को लेने पहुंचते हैं, लेकिन सैफनी के इतिहास में पहली बार एक दूल्हा हाथी में सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचा। घोड़ी पर चढ़कर दुल्हन को लेने जाते तो कई दूल्हे देखे होंगे, लेकिन एक दूल्हा बरात लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा। बारात भी घोड़ी पर नहीं बल्कि राजा महाराजाओं की तरह हाथी पर निकाली गई। जिसको देखकर लोग आश्चर्य चकित रहे गए। इस दौरान सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ लगी रही।

नगर निवासी गुरुचरन वाल्मीकि की मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी है। अब उनके तीन पुत्रों ने अपनी बहन ज्योति की शादी जिला संभल जिले  गांव पवासा निवासी हरमिन्दर वाल्मीकि से तय की गई थी। गुरुवार गांव में बारात बस से पहुंच गई थी, लेकिन चढ़त के दौरान लोग घोड़ी से बारात चढ़त करते है,लेकिन दूल्हा हरमिन्दर घोड़े की वजाए हाथी पर बैठकर दुल्हन को लेने के लिए उसके घर पहुंचा। जिसके बाद वहां  पर सारी रस्मे की गई। उसके बाद दुल्हा अपनी दुल्हन को रात में ही कार से विदाकराकर ले गया,लेकिन बारात चढ़त  लोगों के चर्चा का विषय बनी रही।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सर्दी में बरतें सावधानी, वरना निमोनिया से जकड़ सकता है आपका लाडला

संबंधित समाचार