बरेली: वोटर लिस्ट में फर्जी नाम से मचा हड़कंप, नगर आयुक्त तक पहुंची शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, विकास यादव, अमृत विचार। निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी अब हर हथकंडा अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वार्ड नंबर 40 का सामने आया है। इसमें भाजपा नेता ने बीएलओ की फर्जी लिस्ट बना कर उसमें करीब 40 से 50 वोटरों के नाम बड़ा दिए और लिस्ट को नगर निगम कर्मचारी के साथ मिलकर उसे नगर आयुक्त के ऑफिस में जमा करा दिया।

जब इसकी जानकारी सुपरवाइज को चली तो हंगामा मच गया। लिस्ट में नाम बढ़ाने के मामले को गंभीरता से देखते हुए उन्होंने इसकी जानकारी एसीएम द्वितीय को दी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्षेत्र के सपा प्रत्याशी व भाजपा नेता ने इस मामले में नगर आयुक्त को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया।

इस मामले में जब भाजपा पार्षद से बात की गई तो उनका कहना था कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार हैं। हमने बीएलओ को आधार कार्ड से ही सत्यापन करा कर लिस्ट दी है। लिस्ट में गड़बड़ी हो ही नहीं सकती। वहीं भाजपा नेता का कहना है कि उसके वार्ड के कुछ वोट को वार्ड 40 में शामिल किया गया था। फिलहाल जब इस गोलमाल का पता चला तो एसीएम द्वितीय ने लिस्ट को सही करा कर गलत लिस्ट रोक दी। 

वार्ड नंबर 40 में करीब 40-50 फर्जी नाम को वोटर लिस्ट में बढ़ा दिया गया था, जिसमें बीएलओ के फर्जी साइन कर उसे नगर निगम में जमा कराया गया था। फिलहाल लिस्ट को सही करा दिया गया है। फर्जी लिस्ट को कैंसिल करा दिया गया है---राजेंद्र गुप्ता, सुपरवाइजर।

मैं इस समय बाहर हुं मुझे इस बारे में जानकारी नहीं हैं। अपर नगर आयुक्त को इस बारे में पता होगा--- राजेश चन्द्रा, अपर जिला अधिकारी सदर

यह भी पढ़ें- बरेली: कंडुआ रोग गन्ने की फसल को पहुंचाता है भारी नुकसान, बिहार में दिखा था इस रोग का प्रकोप

संबंधित समाचार