1.95 करोड़ रुपये से भरे जाएंगे रामनगर-हल्द्वानी-चोरगलिया-सितारगंज-बिज्टी मार्ग के गड्ढे

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने राजमार्ग संख्या-41 रामनगर से सितारगंज बिज्टी तक सड़क को गड्ढामुक्त करने को 195 लाख रुपयों की मंजूरी दी है । 15 नवंबर को निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क मरम्मत शुरू हो जाएगी। 

डीएम गर्ब्याल ने बताया कि बीती 30 अक्टूबर को हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर-कालाढूंगी-हल्द्वानी-काठगोदाम- चोरगलिया-सितारगंज-बिज्टी मार्ग की मरम्मत के निर्देश दिए थे।

इसके बाद लोनिवि ने 87 किमी लंबी इस सड़क की पैच रिपेयरिंग के लिए 195.10 लाख रुपये का एस्टीमेट सौंपा था। लोनिवि ने इस सड़क की मरम्मत के लिए निविदाएं भी आमंत्रित की हैं। उन्होंने बताया कि इस सड़क की मरम्मत के लिए 195.10 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है। 15 नवंबर को निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस सड़क को गड्ढामुक्त करने का काम शुरू हो जाएगा। 

15 नवंबर को टेंडर खोलने के बाद तत्काल 87 किलोमीटर के रामनगर कालाढूंगी हल्द्वानी काठगोदाम चोरगलिया सितारगंज बिजली राजमार्ग को गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरू होगा।

काठगोदाम-चोरगलिया सड़क का भी होगा पुनरोद्धार
डीएम गर्ब्याल ने बताया कि काठगोदाम-चोरगलिया सड़क पर रोजाना 8,326 वाहन चलते हैं। यह सड़क भी टूटने की कगार पर है। इस वजह से सड़क का परीक्षण करते हुए केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से पुनर्निर्माण सुधारीकरण के लिए 20.54 करोड़ का एस्टीमेट दिया गया है। इसे मंजूर होते ही इस सड़क की मरम्मत होगी। 

संबंधित समाचार