T20 World Cup 2022 :'IPL में वर्कलोड याद नहीं आता', सुनील गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों को सुनाई खरी-खोटी
नई दिल्ली। पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को सुनाई खरी-खोटी सुनाई है। सुनील गावस्कर ने कहा है कि, क्यों इन खिलाड़ियों को आईपीएल खेलते वक्त वर्कलोड मैनेजमेंट की याद नहीं आती है? उस वक्त तो ये खिलाड़ी पूरा आईपीएल सीजन खेलते हैं। गावस्कर ने कहा की अगर आप टी-20 क्रिकेट में ही चार ओवर नहीं फेंक पाएंगे, तो कैसे खेल पाएंगे। सुनील गावस्कर का यह बयान टी-20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर होने के बाद आया है। गावस्कर के इस बयान ने क्रिकेट गलियारों में एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली है।
गावस्कर ने अपने बयान में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े सीनियर खिलाड़ियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, आखिर क्यों बीसीसीआई द्वारा किसी विशेष सीरीज के दौरान वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए इन्हें आराम दिया जाता है। गावस्कर ने कहा, जब तक आप विश्वकप नहीं जीतते बदलाव होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज खेलने जा रही है वहां भी बदलाव हुए हैं और हर बार जब हम वर्कलोड की बात करते हैं तो यह सिर्फ टीम इंडिया के लिए खेलने के वक्त ही क्यों होता है?
इसके अलावा गावस्कर ने कहा आप आईपीएल का पूरा सीजन खेलते हैं। उस दौरान आपको बहुत ट्रैवल करना होता है। हालांकि पिछली बार का आईपीएल चार स्थानों पर हुआ था, नहीं तो आपको ज्यादा इधर से उधर ट्रेवल करना पड़ता। तो क्या उस समय आपको थकान नहीं लगती या वर्कलोड का प्रेशर महसूस नहीं होता। साथ ही गवास्कर ने कहा कि आप जब भारत के लिए खेलते हैं और किसी ऐसे देश का दौरा करते हैं जिसमें ग्लैमर नहीं है, तभी आप अचानक वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में बात करते हैं। यह गलत है।
ये भी पढ़ें : अगले तीन वर्षों में भारत में महिला क्रिकेट सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचेगा : सौरव गांगुली
