बहराइच: विहान आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को दिए गए सेल्फ डिफेंस के टिप्स
बहराइच। शहर के विहान आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार को कराटे प्रशिक्षक की ओर से छात्राओं को आत्म रक्षा के टिप्स बताए गए। साथ ही कठिन समय में कैसे बचें, इस बारे में बताया किशोरी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ह्यूमैनिटी एसोसिएशन लखनऊ के तत्वाधान में शनिवार को श्रम विभाग वित्त पोषित एवं समाजशास्त्र विभाग द्वारा संचालित विहान आवासीय बालिका विद्यालय बहराइच में आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
1.jpg)
कराटे प्रशिक्षण दिलीप व दिनकरन ने किशोरियों को आत्मरक्षा के गुण व की बारीकियां बताई। प्रशिक्षक ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में हमें अपना बचाव कैसे करना चाहिए। प्रशिक्षण का संचालन वार्डन प्रिया प्रसाद के द्वारा किया गया।
किशोरियों ने प्रशिक्षक से आत्मरक्षा संबंधी प्रश्न भी प्रशिक्षण में छात्राओं ने पूछा। म्युनिटी एसोसिएशन की डायरेक्टर इंदु ने किशोरी सुरक्षा पर बात की। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल कादिर और विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
