बरेली: बैरिकेडिंग ने जिला अस्पताल आने वाली एंबुलेंस और मरीजों का रोका रास्ता

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से कई जगह बैरिकेडिंग की वजह रास्ते हुए बंद

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की वजह से कोतवाली के पास से लेकर जिला अस्पताल तक पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क के बीचोबीच सेतु निगम की बड़ी-बड़ी मशीनरी के कार्य करने की वजह से दोनों ओर महज दोपहिया वाहन चलने के लिए ही जगह बची है, उसमें भी एक तरफ सड़क का किनारा भी खोदा गया है। इससे दोपहिया वाहन निकालने में दिक्कत आ रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू, जानें डिटेल्स

ऐसी स्थिति में सबसे बड़ी परेशानी महाराणा प्रताप मंडलीय संयुक्त चिकित्सालय में आने वाले हजारों मरीजों के साथ उन एंबुलेंस को भी है, जो दूरदराज क्षेत्रों से गंभीर और गर्भवतियों को लेकर पुरुष और महिला अस्पताल पहुंचती हैं। कुछ दिनों से एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिल रहा है।

अभी तक एंबुलेंस बिहारीपुर रोड की ओर से इंदिरा मार्केट गली में घुसी और अस्पताल की दीवार की साइड से निकलकर जिला अस्पताल पहुंच जाती थी, लेकिन शनिवार से इंदिरा मार्केट गली से भी एंबुलेंस निकलने का रास्ता बंद हो गया। यहां बैरिकेडिंग कर दी गई।

अब बिहारीपुर रोड से होते हुए एंबुलेंस यदि कुतुबखाना चौकी के पास से मुड़कर अस्पताल आएगी तो उसे जाम से जूझना पड़ेगा। अस्पताल गेट पर भी बैरिकेडिंग लगने से जाम के हालात बने हैं। एंबुलेंस और गंभीर मरीजों को लेकर जिला अस्पताल आने वाले वाहनों के सामने तमाम चुनौतियां नजर आ रही हैं। इस बीच जाम में कोई हादसा हो गया तो पुलिस प्रशासन से लेकर जिला अस्पताल के अफसरों को जवाब देते नहीं बनेगा। ऐसी स्थिति का रास्ता निकाला गया है।

आज आई वार्ड के पास की दीवार तोड़कर बनेगा रास्ता
एंबुलेंस और मरीजों को सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए एक अन्य रास्ते का विकल्प खोजा गया है। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह शनिवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचे और एडीएसआईसी डा. मेघ सिंह से रास्ते को लेकर चर्चा की। अफसरों ने मरीजों की सहूलियत के लिए अन्य रास्ता बनाने के लिए मौका मुआयना किया।

जिला अस्पताल स्थित आई वार्ड के बराबर की दीवार को तोड़कर एंबुलेंस और मरीजों को लाने वाले अन्य वाहनों के लिए रास्ता बनाने पर सहमति बनी। रविवार को यह दीवार तोड़कर रास्ता बनाया जाएगा। इसके बाद इसी जगह से एंबुलेंस अस्पताल आएंगी और बाहर जाएंगी। यह रास्ता आजमनगर से निकलकर पशुपालन विभाग के एडी कार्यालय के सामने से होते हुए कुमार टॉकिज तक जाएगा। इससे एंबुलेंस और अन्य वाहनों को आने-जाने में दिक्कतें झेलनी नहीं पड़ेंगी।

पुल निर्माण के चलते जिला अस्पताल के आई वार्ड के बराबर वाली दीवार तोड़कर रास्ता बनाया जाएगा। मरीजों का इलाज प्रभावित न हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है---डॉक्टर मेघ सिंह, एडीएसआईसी।

फायर सिस्टम का होगा बिखराव, प्रबंधन चिंतित
आई वार्ड के बराबर की जो दीवार टूटने का निर्णय लिया गया है। इस पर फायर उपकरण के हाइड्रेंट और पाइप लगे हुए हैं दीवार टूटने पर फायर सिस्टम बिखराव होगा, जिससे पूरे अस्पताल में लगाए उपकरण प्रभावित होंगे, ऐसा इसलिए की फायर उपकरण सिस्टम सभी वार्डों में लगे हैं जिनका जुड़ाव एक साथ है।

यह भी पढ़ें- बरेली: दिसंबर तक ले सकेंगे रेल कोच रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का आनंद, कवायद हुई तेज

संबंधित समाचार