बरेली कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू, जानें डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो गए हैं। छात्र कॉलेज के पोर्टल पर लॉगिन कर शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। अभी सिर्फ सीटों के सापेक्ष कम आवेदन वाले पाठ्यक्रमों में ही प्रवेश शुरू किए गए हैं। जिन 6 पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हुए हैं, उनमें 325 सीटों पर सिर्फ 43 आवेदन ही आए हैं। विभागों से डाटा न मिल पाने की वजह से मुख्य पाठ्यक्रमों की मेरिट जारी नहीं हो सकी है। अब सोमवार को एमकॉम, एमएससी गणित और अन्य पाठ्यक्रमों की मेरिट जारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- बरेली: खाताधारकों को झटका!, आधार से भुगतान करने पर अतिरिक्त शुल्क लगाएगा IPPB

मुख्य प्रवेश नियंत्रक डा एके सिंह ने बताया कि एमएससी सांख्यिकी, एमए सांख्यिकी, एमएससी सैन्य अध्यन, एमए गणित, एमए संस्कृत और एमए दर्शन शास्त्र में पंजीकरण करने वाले सभी योग्य छात्र सोमवार तक प्रवेश ले सकते हैं।

बता दें कि जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू किए गए हैं, उनमें कम सीटों के सापेक्ष कम आवेदन आए हैं। एमएससी सांख्यिकी में 25 सीटों के सापेक्ष 3, एमए सांख्यिकी में 20 सीटों के सापेक्ष 3, एमएससी सैन्य अध्यन में 40 सीटों के सापेक्ष 4, एमए गणित में 80 सीटों के सापेक्ष 10, एमए संस्कृत में 80 सीटों के सापेक्ष 16 और एमए दर्शन शास्त्र में 80 सीटों के सापेक्ष सिर्फ 7 ही आवेदन आए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: सुविधा सुनकर बोलीं कमिश्नर...बाकी इलाज की भी शुरू कराएं ओपीडी

संबंधित समाचार