काशीपुर: महिला को सम्मोहित कर जेवरात लूटे

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। ठगों ने महिला को सम्मोहित कर जेवरात लूट लिए। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग। 

मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती निवासी तारा नेगी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शनिवार को वह दूध लेने मानपुर रोड पर जा रही थी। इसी बीच पेट्रोल पंप के पास कार से उतरे एक व्यक्ति ने उसे बातों पर लगा लिया। कुछ देर बाद कार से एक दूसरा व्यक्ति उतरा और उसने भी बातें करनी शुरू कर दी।

दोनों ने उसके कान के कुंडल और गले से मंगलसूत्र उतार लिया। इसका उसे कोई आभास नहीं हुआ। दोनों लोगों ने उसे एक पुड़िया पकड़ा दी और कहा कि इसमें तुम्हारे जेवर है इसे घर जाकर खोलना। जब घर आकर उसने पुड़िया खोली तो उसमें बजरी थी। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। 

संबंधित समाचार