मेरठ: होमगार्ड के थप्पड़ मारने पर छात्रों ने किया हंगामा, दिया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सोमवार की शुरूआत फिर हंगामे के साथ हुई। शुक्रवार को होमगार्ड छात्र अक्षय बैंसला को थप्पड़ मारा था। इस मामले को लेतर छात्रों ने  सुबह होते कैंपस में फिर से हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर होमगार्ड को बचाने और एकतरफा कार्रवाई का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

छात्रों का कहना है कि होमगार्ड पर विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों का हाथ है। जिससे उसपर कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्टूडेंटों ने सवाल किया कि आखिर होमगार्ड की थप्पड़ मारने की हिम्मत कैसे हुई, जबकि उस टीम में असिस्टेंट प्रॉक्टर भी शामिल थे। कैंपस में चल रहे प्रदर्शन में विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी हैं।

कैंपस में थाना मेडिकल की पुलिस फोर्स और यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। छात्रों ने कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करने का ऐलान किया है। कैंपस में मेरठ कॉलेज के स्टूडेंट भी ट्रेक्टर लेकर पहुंच गए हैं। छात्र आक्रोश मार्च के के बैनर तले स्टूडेंट काली पट्टी बांधकर पहुंचे हैं। मेरठ कॉलेज के स्टूडेंट बीएससी का संशोधित रिजल्ट जारी नहीं करने से भी नाराज हैं।

ये भी पढ़ें - मेरठ के सरधना में दूषित पानी पीने से 200 से अधिक बीमार, एक नवजात शिशु सहित चार लोगों की मौत

संबंधित समाचार