बहराइच : अप्रूवल रेटिंग में टॉप फाइव में शामिल थानाध्यक्षों को मिला सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बहराइच। पुलिस लाइन सभागार में देर शाम को एसपी ने क्राइम मीटिंग की। जिसमें प्रभारी निरीक्षकों को शांति व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। इसके बाद एसपी ने पब्लिक अप्रूवल रेटिंग में पांच स्थान पर रहने वाले प्रभारी निरीक्षकों को सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग को लेकर बैठक हुई। एसपी ने सभी प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता से शांति पूर्वक उनके वादों का निपटारा कराएं।

अगर किसी थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ी तो संबंधित थानाध्यक्षों के विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी। इसके बाद एसपी ने पब्लिक अप्रूवल रेटिंग में पांच स्थान पर रहने वाले प्रभारी निरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह, मूर्तिहा के शशि कुमार राणा, कैसरगंज के दद्दन सिंह, कोतवाली देहात के सतेंद्र बहादुर सिंह और पयागपुर के राजकुमार पाण्डेय शामिल रहे।

संबंधित समाचार