डॉक्टरों की लापरवाही से फुटबॉल खिलाड़ी प्रिया की मौत, स्वास्थ मंत्री ने दिया कानूनी कार्रवाई का आश्वासन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली।  चेन्नई में कथित तौर पर चिकित्सकीय लापरवाही की वजह से फुटबॉल खिलाड़ी प्रिया की मौत हो गई है। प्रिया ने पेरियार अस्पताल में घुटने की सर्जरी कराई थी, जिसके बाद उसे चेन्नई के सरकारी अस्पताल ले गए जहां उसका आज निधन हो गया। गुस्साए लोगों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस घटना के बाद दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है और स्वास्थ्य मंत्री ने कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

प्रिया ने हाल ही में पेरियार नगर के सरकारी पेरियार अस्पताल में घुटने में फटे लिगामेंट का इलाज कराया था। वहां के सर्जनों ने उसका ऑपरेशन किया और बाद में प्रिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उसके पैर में सूजन आ गई। 

भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने जताया दुख
तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने डीएमके के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार के सदस्य के लिए सरकारी नौकरी देनी चाहिए और दो करोड़ रुपये का मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, “चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में कॉलेज छात्रा, फुटबॉल खिलाड़ी बहन प्रिया की सर्जरी के दौरान सरकारी डॉक्टरों द्वारा गलत इलाज के कारण मौत की चौंकाने वाली खबर।” उन्होंने कहा, “इस DMK शासन में हर विभाग इस निराशा में नष्ट हो गया है कि चिकित्सा विभाग उस सूची में शामिल हो गया है।

ये भी पढ़ें :  भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, मार्टिन गप्टिल और ट्रेंट बोल्ट बाहर

संबंधित समाचार