Rampur By-Election : रामपुर से भाजपा ने आकाश सक्सेना को बनाया प्रत्याशी, आजम की विधायकी रद होने के बाद हो रहे चुनाव
आजम को तीन साल की सजा होने पर विधायक जाने के बाद हो रहे हैं उपचुनाव
रामपुर,अमृत विचार। रामपुर में पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है। अक्टूबर माह में भड़काऊ भाषण मामले में आजम खां को तीन साल की सजा होने के बाद सीट खाली हो गई थी।
गौरतलब है कि कुछ माह पहले विधानसभा के चुनाव हुए थे, जिसमें शहर के सपा सीट पर आजम खां ने फिर से कब्जा कर लिया था। लेकिन, अक्टूबर माह में आजम खां को भड़काऊ भाषण मामले में तीन साल की सजा हो गई थी। उसके अगले दिन ही विधायकी रद हो गई थी। तभी से सीट खाली चल रही थी।
सोमवार रात को भाजपा के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी। जिसमे आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया गया है। आकाश सक्सेना की गिनती आजम खां के प्रबल विरोधियों में होती है। आकाश सक्सेना आजम खां,अब्दुल्ला आजम और डॉ. तजीन फात्मा के खिलाफ दर्ज कई मुकदमों में वादी है। आकाश ने 2022 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उनको 76,084 वोट मिले थे।
ये भी पढ़ें : रामपुर: अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में आयकर अधिकारी की गवाही पूरी
