West Bengal: सर्दियों की शुरुआत के साथ ही चढ़ा सियासी पारा
कोलकाता। जैसे-जैसे ठंड का मौसम नजदीक आ रहा है, पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार की स्थिरता को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच बढ़ते आरोप-प्रत्यारोप के साथ राज्य में राजनीतिक पारा चढ़ता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें - UGC ने उच्च शैक्षणिक संस्थानों से 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने को कहा
दिसंबर का महीना पिछले कुछ समय में बंगाल के राजनीतिक परिदृश्य में काफी महत्वपूर्ण हो गया है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सहित भाजपा के कई नेताओं का कहना है कि इस साल के अंत तक टीएमसी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। सत्तारूढ़ टीएमसी ने भाजपा नेताओं के इन दावों को सिरे से खारिज किया है।
तृणमूल के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में हाल ही में हथियारों की बरामदगी पर चिंता व्यक्त करते हुए आशंका जताई है कि उत्तर बंगाल में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा के सूत्रों ने कहा कि पार्टी की सख्त चेतावनियों को अब कुछ लोग गंभीरता से ले रहे हैं। उत्तर बंगाल में एक अलग केंद्र शासित प्रदेश की मांग जोर पकड़ रही है।
भाजपा के कई नेताओं और स्थानीय संगठनों ने जोर देकर कहा है कि यह केवल ‘‘समय की बात’’ है। हालांकि, भाजपा नेतृत्व ने इस टिप्पणी से दूरी बना रखी है। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के बयानों से स्पष्ट है कि वे राज्य सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रहे हैं।
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘ पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा किसी न किसी तरह से बदला लेने की फिराक में थी। उनके बयानों से जाहिर है कि वे विभिन्न माध्यमों से राज्य सरकार को अस्थिर करने और गड़बड़ी पैदा करने की साजिश रच रहे हैं। दिसंबर में कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए भाजपा जिम्मेदार होगी।’’
अनुभवी टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कुणाल घोष के साथ सहमति जताते हुए कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में कोई भी राजनीतिक हथकंडा अपना कर ‘‘सत्ता पर कब्जा करने के लिए बेताब’’ है। सौगत रॉय ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए दिसंबर फोबिया पैदा करने की कोशिश कर रही है।
हमने महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में देखा है कि पार्टी सत्ता हथियाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है। वे अलगाववाद को हवा दे रहे हैं और राज्य में धन के प्रवाह को रोककर वित्तीय नाकेबंदी कर रहे हैं।’’ गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी ने अगस्त में कहा था कि टीएमसी सरकार दिसंबर तक ‘‘गिर जाएगी’’ और राज्य में विधानसभा चुनाव 2024 में लोकसभा चुनाव के साथ होंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी कहा था कि दिसंबर में ‘‘अभूतपूर्व’’ राजनीतिक घटनाक्रम होगा। भाजपा प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य के अनुसार, राज्य की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। उन्होंने कहा ‘‘टीएमसी राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रही है, राज्य की वित्तीय हालत चरमरा चुकी है और तृणमूल नेता आपस में ही लड़ रहे हैं। इस सरकार का अस्तित्व ही दांव पर लगा है।’’
ये भी पढ़ें - बोले येचुरी- गैर भाजपा शासित राज्यों में राज्यपाल को सरकारों के विरूद्ध किया जा रहा है खड़ा
