रामनगर: हिरन से टकराने पर बाइक सवार की मौत    

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

रामनगर, अमृत विचार। बाजपुर से देर रात घर लौट रहे बाइक सवार की हिरन से टकराने पर मौत हो गई। तुमडिया डैम निवासी श्रवण (20) पुत्र श्याम सिंह अपने दोस्त हरदीप के साथ सोमवार रात लगभग 2 बजे बाजपुर से वापस अपने घर मालधन आ रहा था। रास्ते में मालधन के गेट नंबर 6 के रास्ते में अचानक हिरनों का झुंड सड़क पार कर रहा था। यह देख श्रवण ने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और उसकी बाइक हिरन के झुंड से टकरा गई।

श्रवण बाइक से छिटककर दूर जा गिरा और उसका साथी हरदीप घायल हो गया। श्रवण को रामनगर चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 

संबंधित समाचार