बिजनौर : 'अमानगढ़ टाइगर रिजर्व न्यू जिम कॉर्बेट के रूप में जाना जाएगा'
बिजनौर/रेहड़/ अफजलगढ़, अमृत विचार। बिजनौर सामाजिक वानिकी प्रभाग की अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज के केहरीपुर वन परिसर में मंगलवार को जंगल सफारी का उद्घाटन भाजपा विधायक बढ़ापुर सुशांत सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटक पंजीकरण कक्ष व कैंटीन और टिकट घर की भी शुरुआत की। उन्होंने जंगल सफारी जिप्सी को झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र न्यू जिम कॉर्बेट के रूप में जाना जाएगा। इस अवसर पर वन संरक्षक बरेली रमेश चन्द्र ने विधायक सुशांत सिंह को हाथी की प्रतिमा भेंट की और कहा कि यहां पर्यटकों को अच्छा व्यवहार व सुरक्षित माहौल मिलेगा। उन्होंने सभी से वन कर्मियों का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जंगल सफारी प्रारंभ होने से सभी वन क्षेत्रों का विकास होगा व इको पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, इको विकास समिति इसका संचालन करेगी । उन्होंने बताया कि अमानगढ़ फॉरेस्ट रिजर्व फाउंडेशन का गठन हो गया है।
यही फाउंडेशन व इको विकास समिति जंगल सफारी व पंजीकरण कक्ष आदि का संचालन करेगी। इसमें वन विभाग का सहयोग रहेगा। डीएफओ बिजनौर डॉ. अनिल कुमार पटेल ने कहा कि जिस जंगल सफारी की परिकल्पना देखी गई थी, उसको आज मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को कालागढ़ व अन्य रिजर्व वन क्षेत्रों से भी जोड़ा जाएगा। उप जिला अधिकारी धामपुर मनोज कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ बिजनौर सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
जंगल सफारी के लिए चलेंगी पांच जिप्सी
वन विभाग द्वारा जारी सूची में जंगल में घूमने के लिए सफारी का किराया निर्धारित करते हुए उसमें ठंड व गर्मियों का टाइम टेबल भी दिया गया है। बताया जा रहा है कि जंगल सफारी के लिए फिलहाल यहां पांच जिप्सियां चलेंगी। जिनका किराया एवं टाइम टेबल सूची में अंकित किया गया है। जिप्सी का किराया प्रति चक्कर 2280 रुपये, नेचर गाइड प्रति चक्कर 400, प्रवेश शुल्क प्रति जिप्सी 300 रुपये, प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति भारतीय 100 रुपये एवं प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति विदेशी 600 रुपये निर्धारित किया गया है। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के केहरीपुर जंगल स्थित रेंज कार्यालय परिसर में बुकिंग ऑफलाइन होगी। फिलहाल उद्घाटन के दिन कोई बुकिंग नहीं हुई है। जंगल सफारी सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही होगी। अभी रात्रि में पर्यटकों के यहां रुकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, तीन छात्र घायल
