पंजाब के शिक्षा मंत्री का ऐलान, अब शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर होंगे सरकारी स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

चंडीगढ़। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे। बैंस ने कहा कि ग्राम पंचायतों और स्कूल प्रबंधन समितियों को स्कूलों के नाम बदलने के लिए प्रस्ताव पारित करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- तालिबान में शरिया कानून पूरी तरह से लागू, अब फिर अपराधियों को मिलेगी खौफनाक सजा

मंत्री ने एक बयान में कहा कि इसके बाद वे अगले महीने तक शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी के साथ प्रधानाचार्यों के माध्यम से प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेजें। बैंस ने कहा कि यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि आने वाली पीढ़ियों को देश के लिए शहीद होने वाले लोगों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में पता चल सके।

यह भी पढ़ें- WhatsApp इंडिया के हेड और META इंडिया के डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

संबंधित समाचार