WhatsApp इंडिया के हेड और META इंडिया के डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली। WhatsApp और इसकी पेरेंट कंपनी META से मंगलवार को दो बड़े इस्तीफे हुए हैं। एक तरफ वाट्सऐप इंडिया के हेड अभिजीत बोस ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं Meta India के पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ने भी अपना पद छोड़ दिया है। इसकी जानकारी कंपनी के आधिकारिक बयान में दी गई है।
ये भी पढ़ें - मिजोरम-असम विवाद: तीसरी मंत्रिस्तरीय सीमा वार्ता होगी बृहस्पतिवार को
वाट्सएप के चीफ विल कैथकार्ट ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि शिव ठकुराल को मेटा का पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर नियुक्त किया जा रहा है। वह अभीतक सिर्फ WhatsApp इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर थे, लेकिन अब मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बनने के बाद वह फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप तीनों के प्रमुख होंगे।
ये भी पढ़ें - संकल्प पर्व के रूप में मनाया गया सनातन समागम का समापन समारोह
