बहराइच: पानी टंकी संचालन के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। जिले के मधवापुर ग्राम पंचायत में करोड़ों की लागत से पानी टंकी का निर्माण वर्षो पूर्व हो गया है। लेकिन अभी तक उसका संचालन शुरू नहीं हो सका है। इससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने डीएम को पत्र भेजकर पानी टंकी संचालन कराए जाने की मांग की। 

मिहिपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवापुर में दो वर्ष पूर्व सवा डेढ़ करोड़ से अधिक की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया गया है। लेकिन अभी तक पानी का सप्लाई शुरू नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही जल निगम के अवर अभियंता भी कोई कार्यवाई नहीं कर रहे हैं। इससे बुधवार को ग्रामीण नाराज हो गए। 

गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र कुमार की अगुवाई में नीलम देवी, सरिता देवी, कंचन, बाबूराम, अरविंद सोनी, उत्तम कुमार, कामता प्रसाद, अवधेश यादव और हरिद्वारी के साथ सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने कहा कि जल्द ही पानी टंकी का संचालन किया जाए। प्रदर्शन के बाद सभी ने डीएम को ज्ञापन भेजा।

संबंधित समाचार