संध्या देवनाथन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष हुईं नियुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने संध्या देवनाथन को मेटा इंडिया का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वह अजीत मोहन की जगह लेंगी। मोहन ने इस महीने की शुरुआत में मेटा से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें- Twitter, Meta के बाद अब Amazon ने कॉरपोरेट कार्यबल में बड़े पैमाने पर शुरू की छंटनी

मेटा के मुख्य कारोबार अधिकारी मार्ने लेविन ने बयान में कहा, ‘‘संध्या के पास व्यवसायों को बढ़ाने, असाधारण और समावेशी समूह बनाने, उत्पाद नवाचार चलाने तथा मजबूत साझेदारी बनाने का अनुभव है।''

देवनाथन 2016 में मेटा से जुड़ी थीं। उन्होंने सिंगापुर और वियतनाम के कारोबार तथा समूहों के साथ-साथ दक्षिण- पूर्व एशिया में मेटा की ई-कॉमर्स पहल को आगे बढ़ाने में मदद की। देवनाथन एक जनवरी, 2023 से अपनी नई भूमिका संभालेंगी और मेटा एशिया-प्रशांत क्षेत्र (एपीएसी) के उपाध्यक्ष डैन नेरी को रिपोर्ट करेंगी। वह एपीएसी नेतृत्व समूह का हिस्सा होंगी।

यह भी पढ़ें- Musk ने दिखाई सख्ती, कहा- लंबी अवधि तक करें काम अन्यथा छोड़ दें नौकरी

संबंधित समाचार