अयोध्या: मधुमक्खियों के झुंड ने राहगीरों पर किया हमला, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

घायल दो लोगों का सीएचसी पर हो रहा इलाज, एक जिला अस्पताल रेफर

अमृत विचार, रुदौली / अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की सुबह रुदौली-दलसराय मार्ग पर मधुमक्खियों के झुंड ने राहगीरों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। 

बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे रौजागांव-रुदौली मार्ग रेलवे गेट के दलसराय के समीप मधुमक्खियों के झुंड राहगीरों पर अचानक हमला कर दिया। हमले में 46 वर्षीय मो. अनीस पुत्र चंदू वजीरगंज रुदौली, 32 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम आयबीपुर, थाना पटरंगा, 25 वर्षीय अवधेश कुमार पुत्र लाल बहादुर निवासी मदद अली का पुरवा, कोतवाली रुदौली व 42 वर्षीय केवलपता पत्नी लाल बहादुर निवासी मदद अली का पुरवा, कोतवाली रुदौली गंभीर रूप से घायल हो गए। 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां सीएचसी अधीक्षक डा. मदन बरनवाल ने मो. अनीस को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डा. मदन बरनवाल ने बताया कि घायल अवधेश कुमार व केवलपता का सीएचसी पर इलाज चल रहा है जबकि राजेंद्र प्रसाद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रुदौली कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कर परिवारजनों को सौंप दिया गया है।

संबंधित समाचार