हल्द्वानी: सीएम की बैठक में कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे, कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में उन्होंने समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया। लेकिन बैठक से पहले ही कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराज हो गए। ऐसे में वह बैठक छोड़कर सर्किट हाउस से बाहर निकल आए। इस दौरान विधायक के समर्थकों ने सड़क पर बैठकर प्रशासन व बीजेपी के विरोध में जमकर नारेबाजी की।कांग्रेय विधायक सुमित ह्यदेयश को सीएम से मुलाकात को रोकती पुलिस टीम।

आनन-फानन में पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कांग्रेस विधायक को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने माने। कांग्रेस विधायक सुमित ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात कहेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे। लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस के अंदर आया मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात नहीं की और सीधे व सर्किट हाउस में मीटिंग करने चले गए।पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच मुठभेड़।

ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी नाराज हुए और जमकर मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी की। यहीं नहीं इस दौरान कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप भी लगाया। 

   

संबंधित समाचार