पत्रकारों को आतंकवादियों ने दी धमकी, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

पुलिस ने ट्वीट किया कि श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम में 10 स्थानों पर पत्रकारों को हालिया धमकी से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। एक आतंकवादी संगठन ने पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए 12 से अधिक पत्रकारों की सूची जारी थी।

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने आतंकवादियों की ओर से हाल ही में पत्रकारों को दी गई धमकी के संबंध में कई जिलों में तलाश अभियान चलाया है। पुलिस ने कहा कि श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम जिलों में तलाशी ली जा रही है। 

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस और मोदी ने इंदिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उनके योगदान को याद किया

पुलिस ने ट्वीट किया कि श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम में 10 स्थानों पर पत्रकारों को हालिया धमकी से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। एक आतंकवादी संगठन ने पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए 12 से अधिक पत्रकारों की सूची जारी थी। इसके बाद इस सप्ताह की शुरुआत में पांच कश्मीरी पत्रकारों ने इस्तीफा दे दिया था।

 जम्मू -कश्मीर पुलिस ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा की शाखा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) का धमकियों में हाथ है। पुलिस ने पहले ही गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम के प्रावधानों के तहत टीआरएफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को पत्रकारों को मिली आतंकवादी धमकियों की खबरों पर चिंता व्यक्त की और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। 

ये भी पढ़ें:-PM Modi ने किया डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित 600 मेगावाट कामेंग जलविद्युत स्टेशन

संबंधित समाचार