काशीपुर: दुष्कर्म का आरोप, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। एक युवती ने युवक पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आईटीआई थाना क्षेत्र की एक युवती ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह वर्ष 2020 से एक निजी अस्पताल में कार्य करती है। इस दौरान उसकी मुलाकात थाना बाजपुर के शौकांनगला निवासी अरुण कुमार से हुई। इस दौरान उसे किराए के कमरे की जरूरत पड़ने पर आरोपी ने किराए पर कमरा दिला दिया।
आरोप है कि 26 अगस्त 2022 को अरुण उसके कमरे पर आया तथा साथ में लाई कोल्डड्रिंक उसे पीने को दे दी। कोल्ड ड्रिंक पीते ही वह बेहोश हो गई। इसके बाद वरुण ने उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली।
बाद में आरोपी ने कानूनी कार्यवाही करने, वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब उसने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी।