हैती के पूर्व प्रधानमंत्री विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 23वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

इस अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, न्यायमंत्री, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुख समेत 57 देशों के 250 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश एवं कानूनविद शामिल हो रहे हैं। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 23वें अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन’ के तीसरे दिन का उद्घाटन रविवार को हैती के पूर्व प्रधानमंत्री जीन हेनरी सेंट करेंगे।

ये भी पढ़ें:-सिंजेंटा का ऐप करेगा फसल पर कीटों के हमले की पहचान 

इस अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, न्यायमंत्री, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुख समेत 57 देशों के 250 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश एवं कानूनविद शामिल हो रहे हैं।

प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। देश-विदेश से पधारे प्रख्यात न्यायविद एवं कानूनविद कल अपने विचार-विमर्श पत्रकारों के समक्ष रखेंगे। इसके लिए सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर के प्रेस रूम में कल कॉन्फ्रेन्स आयोजित की गई है।

ये भी पढ़ें:-डीएसपी ने दुष्कर्मी को दी थी क्लीन चिट, अदालत ने सुनाई 10 साल की सजा

 

संबंधित समाचार