सर्राफा बाजार:सोना-चांदी में मिश्रित रंगत, सोना 200 रुपए महंगा तो चांदी 350 रुपए घटकर बिकी

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

चांदी में व्यापार की शुरुआत 60450 रुपए पर हुई वहीं शनिवार के दिन 60100 रुपए बिकी। कामकाज में सोना ऊंचे में 52800 नीचे में 51350 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका।

इंदौर। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में मिश्रित रंगत दर्ज की गई। इस दौरान सोना 200 रुपए महंगा तथा चांदी 350 रुपए घटकर बिकी। कारोबार की शुरुआत में सोना 52450 रुपए पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 52650 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा।

ये भी पढ़ें:-सिंजेंटा का ऐप करेगा फसल पर कीटों के हमले की पहचान 

चांदी में व्यापार की शुरुआत 60450 रुपए पर हुई वहीं शनिवार के दिन 60100 रुपए बिकी। कामकाज में सोना ऊंचे में 52800 नीचे में 51350 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 61000 तथा नीचे 60000 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 1751 डॉलर तथा चांदी 2115 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

ये भी पढ़ें:-आंकड़ा उल्लंघन के लिए सरकार को भी जवाबदेह ठहराया जाएगा

संबंधित समाचार