ऑनलाइन गैंबलिंग और गेम्स पर प्रतिबंध का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा: नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि ऑनलाइन गैंबलिग एवं गेम्स को मध्यप्रदेश में प्रतिबंध करने के संबंध में प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया गया है, जल्द की इस संबंध का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि ऑनलाइन गैंबलिंग व गेम्स को मध्यप्रदेश में प्रतिबंध करने के संबंध में प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया गया है।
इस संबंध में प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा। इसके साथ की गृह मंत्री ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए दिए गए ‘ट्रिपल टी’ ट्रेस, टारगेट, टर्मिनेट के फार्मूले को प्रदेश में सख्ती से लागू करने के लिए जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
ये भी पढ़ें - Jharkhand: CISF और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ में चार की मौत
