मिशन गुजरात में मोदी, राहुल पर निशाना, बोले- कांग्रेस के एक नेता को उस महिला के साथ पदयात्रा करते हुए देखा....

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

धोराजी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान नर्मदा बचाओ आंदोलन की कार्यकर्ता मेधा पाटकर के साथ पदयात्रा करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर रविवार को निशाना साधा। मोदी ने गुजरात के धोराजी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के एक नेता को उस महिला के साथ पदयात्रा करते हुए देखा गया जिन्होंने तीन दशकों तक नर्मदा बांध परियोजना को बाधित किया।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जब वोट मांगने की बात आती है तो कांग्रेस से पूछिए कि आप उन लोगों के कंधों पर अपना हाथ रखकर पदयात्रा कर रहे थे जो नर्मदा बांध के खिलाफ थे। अगर नर्मदा बांध नहीं बना होता तो क्या होता।’’ गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक तथा पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

संबंधित समाचार