एयर इंडिया एक्सप्रेस बहरीन, दम्मम के लिए शुरू करेगी उड़ान 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

तिरुवनंतपुरम। एयर इंडिया एक्सप्रेस तिरुवंतपुरम से अगले दो हफ्ते में पश्चिम एशिया तक दो नई अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करेगी। तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यहां से सऊदी अरब के दम्मम तक नई उड़ान एक दिसंबर से और बहरीन तक 30 नवंबर से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें -  ग्राहकों को मदर डेयरी ने दिया झटका, फुल क्रीम दूध का दाम एक रुपए/ लीटर बढ़ाया

इसमें बताया गया कि तिरुवनंतपुरम-बहरीन मार्ग पर हवाई सेवाओं का संचालन करने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस दूसरी एयरलाइन है, इससे पहले यहां केवल गल्फ एयर ही परिचालन करती है और इस मार्ग पर एक हफ्ते में उसकी सात उड़ानें हैं।

वहीं तिरुवनंतपुरम-दम्मम मार्ग पर यह पहली सेवा होगी। विज्ञप्ति के मुताबिक बहरीन के लिए उड़ान सेवा बुधवार और रविवार को मिलेगी, वहीं दम्मम के लिए विमान यहां से मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को रवाना होगा। दोनों सेवाओं के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें - Himachal: अंगीठी ने ली दो मजदूरों की जान, सात बेहोश

संबंधित समाचार