रामपुर में मोदी फैक्ट्री दोबारा चालू होगी- बीके मोदी
उद्योगपति मोदी ने भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को दिया भरोसा
रामपुर, अमृत विचार। मशहूर उद्योगपति बीके मोदी ने कहा है रामपुर में मोदी फैक्ट्री को दोबारा शुरू किया जाएगा। शहर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को उन्होंने ऐसा भरोसा दिलाया है।
रविवार दोपहर भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना मशहूर उद्योगपति बीके मोदी से मिलने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने रामपुर के युवाओं के लिए रोजगार की बात की और विकास के मुद्दे को लेकर जनता से वोट मांगने बारे में बताया। आकाश सक्सेना ने बताया कि बीके मोदी ने रामपुर में एक बार फिर एक नए प्लान के साथ नया उद्योग स्थापित करने की जानकारी दी।
आकाश ने कहा कि मोदी ग्रुप को रामपुर में भाजपा और सरकार की तरफ से पूरी मदद कराने का वादा किया गया। करीब 1 घंटे की बातचीत के दौरान आकाश सक्सेना बीके मोदी से रामपुर में नए उद्योग की स्थापित करने के लिए कई बार आग्रह किया। कहा कि उनका मकसद जिले के युवाओं के हाथों में रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। इस पर मोदी ने भी कहा जल्द रामपुर के लिए तोहफा देंगे।
